BareillyLive : महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा महान समाज सुधारक एवं राजनीतिक काशीराम जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं महामहिम राज्यपाल जी को सम्बोधित एक ज्ञापन दिया गया। महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने सभा में कहा कि काशीराम जी एक भारतीय राजनीतिक और समाज सुधारक थे जिन्होंने पिछड़ों एवं दलितों के उत्थान के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया स्वर्गीय कांशीराम जी एक महान समाज सुधारक व सामाजिक न्याय के पुरोधा थे उन्होंने 85% बहुजन समाज को संगठित करके दलित, पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों को साथ लेकर सत्ता के शीर्षासन पर पार्टी को पहुंचाने में अहम एवं रचनात्मक भूमिका निभाई, वह एक मात्र ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने दलितों को एकजुट करने का सकारात्मक प्रयास किया। महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने महामहिम राज्यपाल जी को नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन दिया, जिसमें कहा गया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2015 में 82 लोगों पर पंजीकृत मुकदमों में से प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को छोड़कर शेष सभी 81 लोगों के मुकदमे वापस कर दिए गए, राजपाल जी से यह मांग करते हैं कि आप इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए प्रदेश सरकार को आवश्यक दिशा निर्देश दें कि सभी को समान न्याय मिल सके, हमारी न्याय में आस्था बनी रहे।

पुण्यतिथि एवं ज्ञापन में प्रदेश सचिव चौधरी असलम मियां, पीसीसी सदस्य एवं प्रवक्ता योगेश जौहरी, पार्षद महेसर खान, पीसीसी सदस्य पारस शुक्ला, वरिष्ठ कांग्रेसी मुकेश वाल्मीकि, अनिल देव शर्मा, महासचिव सुरेंद्र सोनकर, जनरल सेक्रेटरी महानगर कांग्रेस डॉ सर्वत हुसैन हाशमी, महासचिव मसूद अली पीरजादा, महासचिव राजेश कुमार, महासचिव फिरोज खान, पिछड़ा विभाग का जिला अध्यक्ष मुस्ताक अहमद, राहुल कुमार, सलमान खान, इश्तियाक अंसारी सरकस, हाजी नवी शेर आदि कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।

error: Content is protected !!