BareillyLive : हार्टमैन क्रासिंग स्थित काशीधाम बृद्धाश्रम में चरखा समर्पण समर्पण समारोह का आयोजन वरिष्ठ हास्य व्यंग्य के कवि आनन्द गौतम द्वारा अपने स्वर्गीय पिता की स्मृति में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरेली के महापौर उमेश गौतम, कार्यक्रम अध्यक्ष साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा, विशिष्ट अतिथि एनर्जी साइंस एक्सपर्ट विशेष कुमार तथा संयोजक आनन्द गौतम ने बृद्धजनो को चर्खे सौंपे और उनके सुखी जीवन की कामना की। मुख्य अतिथि डाॅ उमेश गौतम ने अपने वक्तव्य में कहा कि बृद्धजन हमारी अनमोल धरोहर हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ बृृद्धजनों को उनके परिवारजनों की उपेक्षा के कारण बृद्धाश्रमों में रहना पड़ रहा है। उन्होंने बृद्धजनों को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि विशेष कुमार ने बृद्धजनों से अनुरोध किया कि वे अपने विचारों को हमेशा सकारात्मक रखें। उन्होंने सकारात्मक ऊर्जा का परीक्षण भी किया। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में डाॅ सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि बृद्धजनों को समाज में अपनी उपयोगिता बनाए रखना चाहिए। उन्हे अपना समय आध्यात्मिक चिंतन और अच्छा साहित्य पढ़ने मे लगाना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डाॅ गोविन्द दीक्षित ने किया। बृद्धाश्रम के प्रबंधक गोपाल अग्रवाल ने सबका स्वागत किया। संयोजक आनन्द गौतम ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर निगम के उपसभापति सर्वेश रस्तोगी, हेम कुमार गौतम, प्रभाकर मिश्रा, पी के दीवाना, प्रवीण कुमार शर्मा, रवीन्द्र मिश्रा, सचिन कुमार, मनोज पांडेय सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!