BareillyLive : रानी अवंती बाई डिग्री कॉलेज में नागरिक सुरक्षा कोर सिविल लाइंस बरेली के वरिष्ठ एडीसी पंकज कुदेशिया द्वारा डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव, डिप्टी डिवीजनल वार्डन मो० उस्मान नियाज के सहयोग से आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण देने के दौरान कालेज के स्टाफ एवं छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि आपात स्थिति से निपटने के लिए हमें पूर्ण तैयारी व पूर्व तैयारी रखनी चाहिए। प्रत्येक परिवार को एक आपात किट तैयार कर घर में उचित स्थान पर रखना चाहिए जिसमें एक पानी की बोतल, सूखी मेवा, नमकीन, बिस्कुट, ट्रांजिस्टर, टॉर्च आदि रखना चाहिए। भूकंप आने पर उचित स्थान जैसे कमरे की कोनों, पिलर आदि के सहारे, टेबल या बेड के नीचे सिर बचाते हुए सुरक्षित स्थान पर शरण लेनी चाहिए। उन्होंने आपात स्थिति से निपटने के लिए आइस शब्द का अर्थ बताते हुए *इन केस ऑफ इमरजेंसी* के नाम से कम से कम पांच लोगों के नंबर अपने मोबाइल में अवश्य फीड करने को भी प्रेरित किया जिससे आपात स्थिति में उनका इस्तेमाल किया जा सके। कार्यक्रम के अंत में फायर का अभ्यास प्रदर्शन छात्राओं से कराया गया। छात्राओं ने फायर एक्सटिंग्विशर से आग बुझाने के तरीके सीखे। विद्यालय की प्राचार्या प्रोoमनीषा राव, डॉo हिमशिखा यादव का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव, डिप्टी डिविजनल वार्डन मो०उस्मान नियाज, हर्षित रस्तोगी, भूपेंद्र, राघवेंद्र एवं डॉoदिनेश सिंह, प्रोoसंध्या सक्सेना, डॉ नेहा गुप्ता, श्रीमती हेमलता, डॉoअंजु राठौर, सचिन गिहार, प्रद्युम्न कुमार आदि के अतिरिक्त कॉलेज की लगभग 130 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

error: Content is protected !!