BareillyLive : भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम अक्षर बिहार में आयोजित किया गया जिसमें भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने अमर बलिदानियों को नमन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के मूल में राष्ट्र के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले कालजयी महापुरूषों का वन्दन है और उनके विचारों, आदर्शों तथा जीवन चरित्र को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प है। उन्होंने कहा कि बलिदानियों ने अपने रक्त से आजादी का इतिहास भी लिखा है और आजादी को अक्षुण्य भी बनाया है। मेरी माटी, मेरा देश अभियान का उद्देश्य देश की स्वतंत्रता के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर सपूत तथा देश की रक्षा के सजग प्रहरी देश के वीर जवानों के प्रति कृतज्ञता के भाव का प्रकटीकरण है तथा उनके परिजनों में यह विश्वास दृढ़ करना है कि पूरा देश उनके साथ है। उन्होंने आगे कहा कि अमर शहीदों के स्मरण से राष्ट्र सर्वोपरि का भाव जाग्रत होता है और भाजपा का लक्ष्य है कि हर कंठ से मां भारती का जयगान हो और सभी देशवासी मिलकर राष्ट्र को वैभवशाली बनाने के लिए एकजुट होकर काम करें।

भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने अमृत काल के पंच प्रण की सभी को शपथ दिलवाई कि मैं शपथ लेता हूं कि भारत को विकसित देश बनाएंगे गुलामी की मानसिकता को जड़ से निकाल फेंकेंगे, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे, एकता और एकजुटता के लिए कर्तव्यबध रहेंगे, अच्छे नागरिक के कर्तव्य निभाएंगे, देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे, भारत को 2047 में विकसित देश बनाने का सपना साकार करेंगे। इससे पूर्व सभी ने शहीद स्तम्भ पर पुष्प चक्र अर्पित किए इसके बाद सभी वार्डों से आए मिट्टी कलश को साथ रखा गया! इस मिट्टी को शहीदों के लिए बनाए गए पार्कों में पौधों रोपण के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं, एकत्र किए चावलों के कलश को मुख्यमंत्री योगी के पास भेजा जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन महानगर महामंत्री प्रत्तेश पांडे ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, महापौर डॉ उमेश गौतम, क्षेत्रीय महामंत्री राकेश मिश्रा अवाना, जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, महानगर प्रभारी राकेश गुप्ता, डॉ तृप्ति गुप्ता, मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, विष्णु शर्मा, शीतल गुलाटी, अमरीश कठेरिया, गौरव गुप्ता, रूपेंद्र पटेल, सूर्यकांत मौर्य एवं समस्त मंडल अध्यक्ष, पार्षद और भाजपा के पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!