#बरेली, @BareillyLive, पितृ अमावस्या, अयोध्या फाउण्डेशन, डॉ. रुद्रमन सिंह,

बरेली @BareillyLive. पितृ अमावस्या के अवसर पर अयोध्या फाउण्डेशन के तत्वावधान में डॉ. रुद्रमन सिंह ने अपनी टीम के साथ धर्म पथ पर बलिदान हुए सनातनी आत्माओं के लिए बरेली में नदी तट पर तर्पण किया। बता दें कि डॉ. रुद्रमन सिंह विगत 6 वर्षों से सनातन धर्म की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले पूर्वजों के लिए पितृ अमावस्या पर तर्पण करते हैं।

डॉ रुद्रमन सिंह ने बताया कि यह अभियान अयोध्या फाउण्डेशन की अध्यक्ष मीनाक्षी सरन ने छह साल पहले शुरू किया था। तब से प्रति वर्ष इस तर्पण कार्यक्रम के माध्यम से हिन्दू बलिदानियों की आत्माओं के प्रति श्रद्धा अर्पित की जाती है। डॉ रुद्रमन ने बताया कि प्रति वर्ष 15 अगस्त को समस्त हिन्दू धर्म के अनुयायियों को आने वाली पितृ अमावस्या पर तर्पण करने का संकल्प दिलवाया जाता है।

#बरेली, @BareillyLive, पितृ अमावस्या, अयोध्या फाउण्डेशन, डॉ. रुद्रमन सिंह,

इसके बाद सर्वपितृ अमावस्या को अब तक मारे गये लाखों हिन्दूओं को चाहें 7वीं सदी में मुस्लिम आक्रांताओ द्वारा मारे गये हां या फिर 1947 के भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के समय। या फिर 1990 में कश्मीर में मारे गये हिन्दू समाज के लोग जिन्होंने प्राण दे दिए लेकिन धर्मान्तरण नहीं कबूला। हम सब सनातन धर्मावलम्बी हिन्दू संस्कृति और धर्म को जीवित रखने वाली उन पुण्यात्माओं के ऋणी हैं। उन पूर्वजों के उसी ऋण को चुकाते हुए सनातनी हिन्दूओं की एकता के लिए सामूहिक तर्पण कार्यक्रम अयोध्या फाउंडेशन के माध्यम से करवाया जा रहा है।

डॉ रुद्रमन ने हमास की आतंकी कार्यवाही मे मारे गये इज़राइल के लोगों का भी तर्पण किया। उनके साथ इस कार्यक्रम में शिशुपाल, बृजेश वर्मा, वीरपाल, गौरव उपाध्याय, अरविन्द श्रीवास्तव, सुधीर, बालकराम के साथ महिलाओं ने भी भागेदारी की जिसमें प्रीति गुप्ता, प्रगति, बबीता, ज्योति, रितिका इत्यादि उपस्थित रही।

By vandna

error: Content is protected !!