दिल्ली में जीवन जागृति सोसाइटी ने किया सम्मान समारोह
बरेली। अंतरराष्ट्रीय आपदा उपशमन दिवस पर जीवन जागृति सोसाइटी, भागलपुर की ओर से दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में शुक्रवार को 61 लोगों को लोकनायक जयप्रकाश नारायण आपदा फरिश्ता राष्ट्रीय सम्मान दिया गया। इनमें बरेली के शिक्षक भूपेन्द्र कुमार यादव भी शामिल हैं।
बता दें कि यह सम्मान उन लोगों को दिया जाता है, जिन्होंने संकट में फंसे व्यक्ति की मदद की। सम्मान पाकर लौटे भूपेन्द्र के अनुसार जीवन जागृत सोसाइटी दुर्घटना से बचाव के लिए काम करती है। देशभर से कुल 561 महान विभूतियों का चयन किया गया, इसमें केवल सर्वश्रेष्ठ 61 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रूप से यहां बुलाया गया। बाकी 500 लोगों को उनको स्थानीय स्तर पर प्रतिष्ठित लोगों के हाथों सम्मानित कराया जायेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश शिव कीर्ति सिंह ने किया.। पर पूर्व आइपीएस केएम सिंह, पूर्व आइ नवीन चंद्र झा, आइआरएस, मनीष कु चौधरी, ब्रिगेडियर सर्वोत्तम प्रसाद सि मेजर राकेश शर्मा, मेजर जनरल अ माथुर, भाजपा महिला मोर्चा की प्रीति राय, नये संसद भवन के शिल्पकार कुमावत, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय से बी कुमार पंडित मौजूद थे। आयोजन में सोसाइटी के 15 सदस्यीय टीम का योगदान रहा।