बरेली : फर्नीचर की तीन दुकानों में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की चार गाड़ी पा सकीं काबू

बरेली @BareillyLive. बरेली शहर के थाना बारादरी के कांकर टोला में फर्नीचर की तीन दुकानों में भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात रहे। इस हादसे में लाखों के नुकसान की आशंका जतायी जा रही है।

देखते ही देखते विकराल हो गयी आग
बारादरी थाना क्षेत्र के कांकरटोला पुराना शहर स्थित मैसर्स नवाब साहब फर्नीचर हाउस, हनी सोफा रिपेयर और मिकाईल फर्नीचर हाउस में किसी तरह आग लग गयी। लोगों ने आग की लपटें देखीं तो फौरन फायर ब्रिगेड को सूचना दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर तत्काल सिविल लाईन फायर स्टेशन से एक के बाद एक चार गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गयीं।

चपेट में आने से बचीं अन्य दुकाने

अग्निशमन अधिकारी संजीव कुमार के अनुसार कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अच्छी बात ये रही कि समय रहते तीनों दुकानों में लगी आग पर काबू पा लिया गया। अन्यथा आसपास की दुकानें के चपेट में आने की पूरी आशंका थी। दुकान मालिकों ने आग से राख हुए फर्नीचर की कीमत लाखों में बतायी है।

By vandna

error: Content is protected !!