Mani Sharad Purnima, games and Antyakshri took place in the branch of the Sangh.

बरेली @BareillyLive. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बरेली नगर निगम के पार्क में कालीबाड़ी शाखा पर शरद पूर्णिमा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शामिल बच्चे और बड़ों के के लिए अलग-अलग खेल हुए। उसके उपरांत अंत्याक्षरी की गयी। बाद में सह विभाग कारवां हरिश चंद्र कश्यप का बौद्धिक रहा। उन्होंने शरद पूर्णिमा के अर्थ के बारे में बताया। बताया कि शरद पूर्णिमा क्यों मनाई जाती है? आज के दिन खीर रखकर हम प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं। शरद पूर्णिमा के दिन ही महर्षि वाल्मीकि जयंती भी मानते हैं।

कार्यक्रम में महानगर प्रचारक मयंक साधु, माननीय संचालक उमेश खंडेलवाल, निखिल अग्रवाल, राकेश गुड़ वाले, राजीव अग्रवाल, आशु अग्रवाल, अनिल एडवोकेट आदि समेत अनेक लोग शामिल रहे।

error: Content is protected !!