बरेली/मुरादाबाद @bareillylive. जल्द ही बरेली मण्डल के शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हो जाएगा। स्टेशन का नया डिजाइन रेलवे के मुरादाबाद मण्डल ने जारी कर दिया है। नये स्टेशन पर अन्तरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी। बता दें कि भारतीय रेलवे ने रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए हाल ही में अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की है। इस “अमृत भारत स्टेशन योजना“ के अंतर्गत मुरादाबाद मण्डल में 19 स्टेशनों का चयन किया गया है जिसमें से एक मण्डल का शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन है।
मण्डल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह के अनुसार इस योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशन तक आसान पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, आवश्यकतानुसार लिफ्ट/एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार करना और चरणों में उनका कार्यान्वयन शामिल है। प्रत्येक स्टेशन पर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ’एक स्टेशन एक उत्पाद’, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, कार्यकारी लाउंज, व्यावसायिक बैठक के लिए नामांकित स्थान, भूनिर्माण आदि जैसी योजनाएं।
इस योजना में इमारत में सुधार, स्टेशन को शहर के दोनों तरफ से एकीकृत करना, मल्टी-मॉडल एकीकरण, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं, टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल समाधान, गिट्टी रहित ट्रैक का प्रावधान, आवश्यकता के अनुसार ’रूफ प्लाजा’, चरणबद्धता और व्यवहार्यता की भी परिकल्पना की गई है। दीर्घावधि में स्टेशन पर सिटी सेंटरों का निर्माण। इस योजना के तहत, भारतीय रेलवे के उन्नयन/आधुनिकीकरण के लिए 1309 स्टेशनों की पहचान की गई है। शाहजहाँपुर स्टेशन इस योजना के तहत चिन्हित स्टेशनों में से एक है।
स्टेशन पर मिलेंगी ये सुविधाएं-
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/ कोचिंग सुधीर सिंह के अनुसार नये बनने वाले स्टेशन पर निम्नलिखित सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी।
- ट्रैफिक सर्कुलेशन में सुधार और सर्कुलेटिंग एरिया (13,181 वर्ग मीटर) का सौंदर्यीकरण।
- प्रवेश द्वार का प्रावधान (140 वर्गमीटर)।
- दिव्यांग शौचालय सुविधाओं का प्रावधान (24 वर्गमीटर)।
- अग्रभाग एवं उन्नयन कार्यों में सुधार।
- एसी वेटिंग हॉल (100 वर्ग मीटर) का प्रावधान।
- नये शौचालय ब्लॉक (पुरुष एवं महिला) (54 वर्ग मीटर) का प्रावधान।
- पार्किंग क्षेत्र का प्रावधान (1,568 वर्गमीटर)।
- रैंप सहित 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का प्रावधान।
- प्लेटफार्म रिसर्फेसिंग (2,697 वर्गमीटर)।
- प्लेटफार्म शेल्टर का प्रावधान (5,560 वर्गमीटर)।
वर्तमान में शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन