Bareilly train fire, Fire breaks out in Avadh Assam Express, stampede at junction,

Avadh Assam Express Fire: बरेली में सोमवार को अवध असम एक्सप्रेस में अचानक आग लग गयी। इससे ट्रेन में हड़कंप मच गया।. मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम ने आग पर काबू पाया। बताते हैं कि ट्रेन में कोई यात्री पटाखे लेकर यात्रा कर रहा था, इसी दौरान किसी ने बीड़ी या सिगरेट पी होगी जिससे पटाखों में आग ने की आशंका जतायी जा रही है। कई यात्री चलती ट्रेन से कूद गये, जिससे उन्हें हल्की चोटें आयी हैं।

घटनाक्रम के अनुसार लालगढ़ से चलकर डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस बरेली जंक्शन पहुंचने वाली थी कि एस-2 कोच में अचानक आग लग गयी। आग लगते ही ट्रेन में भगदड़ मच गयी। कई यात्री चलती ट्रेन से कूद गये। हालांकि उस समय ट्रेन काफी धीमी गति से चल रही थी।

डिब्रूगढ़ लालगढ़ एक्सप्रेस के एस-2 कोच में लगी आग

ट्रेन में आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के अफसर फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंच गये। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने तत्काल ही आग पर काबू पा लिया। वहीं मौके पर पहुंचे सीएफओ चंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि थोड़ी देर पहले कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई कि जंक्शन पर एक ट्रेन में आग लगी हुई है। गंभीरता को देखते हुए चार गाड़ियों का टर्न आउट लिया गया। यहां पर पहुंचने के बाद देखा कि डिब्रूगढ़ लालगढ़ एक्सप्रेस के एस-2 कोच में सामान में आग लग गई थी।

पटाखे ले जा रहा व्यक्ति इमरजेंसी विंडो से भागा

उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान पता चला कि कोई यात्री अवैध रूप से पटाखे ले जा रहा था। किसी ने बीडी पी होगी, जिस वजह से आग लग गयी।. आग को बुझा दिया गया ह,. इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। इसमें जीआरपी की मदद से बोगी को खाली कराकर निरीक्षण कराया गया कि कोई और तो पटाखे नहीं ले जा रहा है। जीआरपी ने क्लीयर कर दिया तो गाड़ी अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दी गई है। जो व्यक्ति पटाखे ले जा रहा था, वह व्यक्ति इमरजेंसी विंडो से अपना सामान लेकर भाग गया है। फिलहाल जीआरपी उसकी तलाश कर रही है।

error: Content is protected !!