BareillyLive : पूर्व प्रधानमंत्री स्व जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती के अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा चौकी चौराहा स्थित जवाहरलाल नेहरू जी की मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला जी ने बताया पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती को हम बाल दिवस के रूप में मनाते हैं, बच्चों में चाचा नेहरू के नाम से लोकप्रिय वह भारत की प्रथम प्रधानमंत्री थे, उनका जन्म 14 नवंबर को इलाहाबाद में हुआ था, उन्होंने प्राकृतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री इंग्लैंड में प्राप्त की थी, 1912 में भारत लौटने पर वह राजनीति से जुड़ गए 1916 में महात्मा गांधी से पहली बार मिले और उनसे प्रभावित हुए,1920 से लेकर 22 तक वह असहयोग आंदोलन के सिलसिले में दो बार जेल गए, 1923 में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव बने, 1942 में मुंबई में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक में ऐतिहासिक संकल्प भारत छोड़ो का लक्ष्य निर्धारित किया, लंबे समय तक जेल में रहे, वह 9 बार जेल गए, 6 जुलाई 1946 को वे चौथी बार कांग्रेस के अध्यक्ष बने। ऐसे स्वर्गीय माननीय जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती पर शत-शत नमन। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में एआईसीसी सदस्य प्रेम प्रकाश अग्रवाल, प्रदेश सचिव असलम चौधरी, पीसीसी सदस्य चारु मेहरोत्रा, पीसीसी सदस्य एवं महानगर प्रवक्ता योगेश जौहरी, वरिष्ठ कांग्रेसी मुकेश वाल्मीकि, वरिष्ठ कांग्रेसी सुबोध जौहरी, महानगर जनरल सेक्रेटरी डॉ सर्वत हुसैन हाशमी, महासचिव फिरोज खान, वरिष्ठ कांग्रेसी बब्बू भाई, सचिव पप्पू सागर, महानगर महासचिव राजेश कुमार, सचिव अब्दुल अल्वी, अफजल हुसैन, मोहम्मद हसन, सचिव इस्लाम खान, डायरेक्टर रफीक ठेकेदार, सुरेश गंगवार, मोहम्मद कासिम, प्रेम शंकर गंगवार, वीरेंद्र रायजादा, मनोज गंगवार, अफसर खान, एवं कई प्रमुख कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।