बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी, 20 बाल वैज्ञानिकों का राज्य स्तर पर चयन,

बरेली। राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान प्रयागराज द्वारा प्रायोजित 51वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के अंतर्गत मण्डल स्तर की प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ। इसमें मण्डल के चारों जनपदों से 120 छात्र -छात्राओं ने जूनियर, सीनियर एवं अध्यापक संवर्ग में अपने मॉडल का प्रदर्शन किया। इनमें से 20 बाल वैज्ञानिकों का चयन राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के लिए किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मण्डलीप उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) तृतीय मण्डल गजेन्द्र सिंह, विशिष्ठ अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, विशिष्ठ अतिथि मनोज कुमार प्राचार्य डायट, विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या, कुसुम लता राजपूत, उप प्रधानाचार्य आर०के०शाक्य तथा जिला विज्ञान समन्वयक जिला विज्ञान क्लब देवेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित किया।

मुख्य अतिथि ने बाल वैज्ञानिकों का उत्साह वर्धन करते हुए इन्हें भविष्य का बड़ा वैज्ञानिक बताया। विशिष्ठ अतिथि ने प्रतिभागियों को अपने मॉडल में और सुधार करके राज्य स्तर पर ले जाने को कहा। जिला विज्ञान समन्वयक देवेन्द्र कुमार ने बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने तथा मॉडल की मौलिकता पर बल दिया ।

ये रहे निर्णायक

निर्णायक समिति में वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी महिला महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर प्रवीण कुमार एवं विकास वर्मा पटेल, डायट प्रवक्ता फरीदपुर सूर्य प्रताप तथा सावित्री यादव शामिल रहीं। कार्यक्रम का संचालन राम शरण, डॉ. नमिता त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम में प्रवक्ता वीर बहादुर, सना इरफानी, शशि पूनम राव, सुमन लता गंगवार, बहीता शर्मा, प्रणय, ओमेन्द्र गंगवार, ज्योति गौतम निधि सिह, सर्वेश सिंह चौहान और रजनेश का विशेष सद्‌योग रहा। अन्त में जिला विज्ञान समन्वयक देवेंद्र कुमार ने आयोजक कॉलेज, सभी अतिथियों एवं निर्णायक मंडल का आभार व्यक्त किया।

ये हैं चुने गये बाल वैज्ञानिक

राज्य स्तर पर प्रतिभाग के लिए चयनित 20 प्रतिभागी निम्नवत हैं। जूनियर संवर्ग (स्थिर मांडल ) जीवन उप विषय में साक्षी, उपविषय कृर्षि से ऐना सिंह, उपविषय संचार एवं परिवहन से सुरभि, कम्प्यूटेशनल सोच विषय से रहमत प्रथम स्थान पर रहे ।
जूनियर संवर्ग (क्रियाकारी ) में उपविषय स्वास्थ्य में फरहीन, उप विषय जीवन में मुस्कान, कृषि में युवराज, कंप्यूटेशनल सोच में अनुराग गगंवार अपने-अपने उप विषय में प्रथम स्थान पर रहे ।
सीनियर स्वर्ग में उप विषय संचार एवं परिवहन में विपिन श्रीवास्तव, जीवन में इशिता त्यागी, स्वास्थ्य में श्रेया कपूर, कृषि में ममता, कंप्यूटेशनल सोच में अनिमेश कुमार दक्ष प्रथम रहे।

इसी प्रकार अध्यापक संवर्ग में उप विषय संचार एवं परिवहन में रमेश पटेल, जीवन में सर्वेश कुमार गंगवार, स्वास्थ्य में वनिता श्रीवास्तव अपने विषय कृषि में नीरज कुमार भारती, कंप्यूटेशनल सच में राजकुमार अपने अपने विषय मेंप्रथम स्थान प्राप्त किया। मंडल स्तर पर सभी 20 प्रतिभागी अब राज्य स्तर अपने मांडल प्रदर्श का प्रदर्शन करेंगे ।

By vandna

error: Content is protected !!