#बरेली, @BareillyLive, ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी, #Bareilly, Brahma Kumari Shivani Didi,

अगर आप के साथ कोई गलत करता है तो भी उसे क्षमा करें : शिवानी बहन

बरेली @BareillyLive. विश्वविख्यात मोटिवेशनल स्पीकर ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी आज बरेली में थीं। यहां वह एक शिक्षिका के रूप में नजर आयीं। बिशप मण्डल इण्टर कालेज मैदान में उन्होंने लोगों को खुशहाल जीवन जीने के मंत्र सिखाये। कहा कि जीवन में अगर आप के साथ कोई गलत करता है तो भी उसे क्षमा करें। सदैव अच्छा सोचें, सबके कल्याण का सोचें, जीवन में क्षमा करने के लिए हर समय तैयार रहना चाहिए। हमें बीती बातों को भूलकर अपना जीवन चक्र की भविष्य की कुंडली को मजबूत बनाना है ।

अंतरराष्ट्रीय प्रेरक वक्ता एवं जीवन प्रबंधन विशेषज्ञ ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी ने सभी से संकल्प कराया कि अगर किसी ने मेरे साथ गलत किया है तो भी मैं उस बात को भूलकर में उसे क्षमा करती हूं। ऐसा करने से जीवन त्यागने पर मन की गांठ साथ नहीं जाती। शरीर से आत्मा शुद्ध रूप से अगली यात्रा पर जाती है। शिवानी दीदी ने आगे कहा कि हमें हर दिन को एक नए उमंग और ताजगी के साथ जीना चाहिए। हमें पुराने संस्कार छोड़ने होंगे। पुरानी सोच छोड़नी होगी, रिश्तों में लगी पुरानी गांठें खोलनी होंगी तभी हमें खुशियां प्राप्त होंगी।

#बरेली, @BareillyLive, ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी, #Bareilly, Brahma Kumari Shivani Didi,

नित्य प्रातः करें परमात्मा का धन्यवाद

शिवानी दीदी ने कहा सुबह का समय मन में सकारात्मक ऊर्जा भरने का होता है। प्रातः उठते ही मन ही मन में परमात्मा का शुक्रिया करें। अपने लिए परमात्मा से शक्तियां लेकर खुद को सकारात्मकता और उमंग उत्साह से भरें, यही सकारात्मक ऊर्जा सारे दिन की हर परिस्थिति में आपको स्थिर रखने में मददगार होती है।

कराया ये संकल्प

प्रतिदिन संकल्प करे कि मैं शक्तिशाली आत्मा हूं, कोई भी परिस्थिति या व्यक्ति का व्यवहार मुझे हिला नहीं सकता। आप दिन भर यह दोहराते रहे कि मैं हमेशा खुश हूं। मेरा रिमोट कंट्रोल मेरे हाथ में है। कोई भी परिस्थिति आए मैं शांत रहूंगा। परमात्मा मेरे साथ है। परमात्मा का आशीर्वाद मेरे एवं मेरे परिवार के लिए एक सुरक्षा कवच है और मेरी नौकरी, मेरा व्यापार, मेरी दुकान, मेरा घर सब सुरक्षित है।

उन्होंने आगे जीवन को खुशहाल बनाने के कई तरीके भी बताए। बहन शिवानी ने मोबाइल के लिए कहा कि यह हमारे परिवार का समय का नाश कर रहा है। सुबह सुबह उठकर हम मोबाइल का चेहरा देखते हैं, अब सुबह सुबह सबसे पहले परमात्मा का ज्ञान सुने, जो सुनेंगे, पढेंगे, देखेंगे तो हम वैसा ही हम बनेंगे।

इसके पहले विशप मंडल में विशाल कार्यक्रम का प्रारम्भ सभी अतिथियों, दीदियों द्वारा दीप प्रज्वल्लन द्वारा किया गया। लखनऊ से आई राधा दीदी ने शिवानी बहन का विस्तृत परिचय कराया। पार्वती दीदी ने सभी अतिथियों का, गणमान्य आगुंतकों का स्वागत किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाई बहनों एवं बच्चों द्वारा बहुत सुन्दर गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए।

#बरेली, @BareillyLive, ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी, #Bareilly, Brahma Kumari Shivani Didi,

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवम सांसद संतोष कुमार गंगवार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, मेयर उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विकास कुमार वैद्य, हिमानी, विभोर गोयल, मोनिका अग्रवाल, डॉ विमल भारद्वाज, प्रो एन एल शर्मा, मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र बीनू सिन्हा, निर्भय सक्सेना, मुकेश सक्सेना, विशाल मेहरोत्रा, महेश मेहरोत्रा, के एल वार्ष्णेय, अजय राज शर्मा, डॉ अतुल वर्मा, मधु वर्मा, विनोद पगरानी, पंकज आनंद आदि एवं संस्था से जुड़े बरेली और आस पास के क्षेत्र से बडी संख्या में भाई बहन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राधा दीदी एवम अंत में पार्वती दीदी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। व्यवस्था में अशोक अग्रवाल अपनी टीम के साथ लगे रहे।   -निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट

error: Content is protected !!