suneel chhetriमुंबई। भारतीय फुटबाल कप्तान सुनील छेत्री इंडियन सुपर लीग के लिये खिलाड़ियों की पहली नीलामी में सबसे महंगे बिके जिन्हें मुंबई सिटी एफसी ने एक करोड़ 20 लाख रूपये में खरीदा जबकि यूजेनेसन लिंगदोह और रिनो अंटो को बेसप्राइज से कई गुना अधिक कीमत मिली।

छेत्री आईएसएल का पहला सत्र नहीं खेल सके थे क्योंकि उनके आईलीग क्लब बेंगलूरू एफसी ने उन्हें रिलीज नहीं किया था । उन्हें मुंबई एफसी ने एक करोड़ 20 लाख रूपये में खरीदा जबकि उनका बेसप्राइज 80 लाख रूपये था । उनके लिये सिर्फ मुंबई और दिल्ली डायनामोस के बीच होड़ थी ।

वहीं आई लीग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले लिंगदोह को पुणे सिटी ने एक करोड़ पांच लाख रूपये में खरीदा । उनका बेसप्राइज 27 लाख 50 हजार रूपये था यानी उन्हें इससे तीन गुना अधिक रकम मिली है । लिंगदोह के लिये गोवा एफसी, केरला ब्लास्टर्स, नार्थ ईस्ट युनाइटेड, गत चैम्पियन एटलेटिको डि कोलकाता, मुंबई एफसी और पुणे सिटी ने बोली लगाई थी जिसमें पुणे ने बाजी मारी ।

aims1 aims3 aims4दस खिलाड़ियों के लिये दो चरण की नीलामी प्रक्रिया के पहले चरण में इन दोनों को खरीदा गया जकि डिफेंडर अंटो को पिछले विजेता एटलेटिको डि कोलकाता ने 90 लाख रूपये में खरीदा । उनका बेसप्राइज 17 लाख 50 हजार रूपये था । मिडफील्डर थोई सिंह को चेन्नइयिन एफसी ने 86 लाख रूपये में खरीदा जिनका बेसप्राइज 39 लाख रूपये था । डिफेंडर अनास ई को दिल्ली डायनामोस ने 41 लाख रूपये में खरीदा ।

error: Content is protected !!