BareillyLive : शिरडी साई सर्बदेब मंदिर श्यामगंज के सरबराकार पंडित सुशील पाठक ने आज के विशेष पर्व की जानकारी देते हुए बताया कि कार्तिक शुक्लपक्ष ग्यारस (देवोत्थान एकादशी) पर बाबा श्याम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे बाबा श्याम का अद्भुत अलौकिक श्रंगार किया गया मंदिर को बहुत ही सुन्दर सजाया गया सुबह 11 बजे भव्य निशान यात्रा श्री शिरडी साई खाटूश्याम मंदिर से निकाली गई जो श्यामगंज चौराहे से कालीबाडी- रामपुर बाग- धन्वंतरि चौराहे-अग्रसेन पार्क- आनंद आश्रम होती हुई श्री शिरडी साई खाटूश्याम मंदिर श्यामगंज मे विश्राम हुई, अपराह्न 01 बजे से भंडारे का आयोजन सरदार मिलकीत सिंह व गुरमंगत सिंह के द्वारा कराया गया जिसमे सैकड़ो श्याम साई भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया तथा छप्पन भोग सर्वेश एवं रामबहादुर की तरफ लगवाया गया तथा सायं को एक मिल्क केक अनुपम टीबडेबाल, एक केक उत्कर्ष अग्रवाल, एक केक नीरज शिवागी अग्रवाल की तरफ से बाबा श्याम को अर्पित कर भक्तो को बितरण किए गए। सायं 07 बजे श्याम गुणगान किया गया जिसमें अंकित शर्मा, शनि शर्मा, आरजू दुबे, शिबाली सक्सेना, अक्क्षिता ने इस तरह से बाबा श्याम का गुणगान किया कि भक्तो को नाचने को मजबूर कर दिया। इस अबसर पर संजय आयलानी, अशोक कुमार सक्सेना, अनुपम टीबडेबाल, मिलकीत सिंह, गुरमंगत सिंह, उत्कर्ष अग्रवाल रामबहादुर प्रजापति, इन्द्रेश, शिवांगी नीरज अग्रवाल, शोभित श्रीवास्तव, दीपक कुमार, राजेन्द्र कुमार मिश्रा, यशपाल सिंह, गंगा देबी, इन्द्रेश जी, दुष्यंत निक्कू सिंह, अंजू गोखलानी, ऊषा, सत्यबती पाठक, पूजा पाठक, दीक्षा पाठक, प्रीति सिंह आदि अनेक भक्तो ने सम्मलित होकर जन्मोत्सव का आनंद लिया।