हंगामा बढ़ता देख गायब हुए अधिकारी, कोतवाली पुलिस ने कराया मामला शान्त
बिसौली (बदायूं) @Bareillylive. नगर पालिका में आज उस वक्त अफरा-तफरा मच गई जब ईओ शैलेन्द्र सिंह पर सभासदों ने अभद्रता और उनके चालक पर पिस्टल तानकर धमकाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। आक्रोशित सभासदों ने ईओ शैलेन्द्र सिंह के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जैसे-तैसे मामले को शांत कराया। सभासदों ने मामले की तहरीर देते हुए पुलिस से जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
आज शनिवार पूर्वाह्न 11 बजे नगर पालिका सभागार में बोर्ड की बैठक आयोजित होनी थी। सभासदों का आरोप है कि कोरम पूर्ण होने के बाद अधिशासी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह एक घंटे की देरी से पहुंचे। बोर्ड द्वारा प्रश्न पूछने पर वो सभासदों पर आग-बबूला होते हुए अमर्यादित व असंसदीय भाषा का प्रयोग करने लगे। तेज आवाज सुनकर उनका बाहर खड़ा कार चालक पिस्टल लेकर सदन में घुस आया और गाली-गलौज करते हुए गोली मारने की धमकी देने लगा।
सूचना पर पुलिस पहुंच गई जिसके बाद मामला शांत हो सका। हंगामा होने के बाद ईओ वहां से खिसक गए। सभासदों ने पूरे मामले की तहरीर देते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है। घटना से संबंधित इधर कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।
बिसौली इंस्पेक्टर राजेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि सभासदों की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है। एसडीएम ही मामले की जांच कराएंगी।