phansiजौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बरसठी क्षेत्र में कथित रूप से पारिवारिक कलह को लेकर एक महिला ने अपनी बच्ची की गला दबाकर हत्या करने के बाद स्वयं फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि घाटमपुर गांव में विनोद यादव नामक व्यक्ति की पत्नी रंजना (30) ने अपनी पांच साल की बेटी अंशिका की गला दबाकर हत्या करने के बाद खुद साड़ी से फांसी लगा ली। आज देर तक उनका कमरा नहीं खुलने पर परिजन ने खिड़की से झांका तो दोनों शव दिखे।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये हैं। सूत्रों ने बताया कि परिजन के मुताबिक महिला ने यह कदम घरेलू विवाद से तंग आकर उठाया है।

error: Content is protected !!