बरेली। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने प्रो. वसीम बरेलवी को पदमश्री दिलवाने की मांग की है। दीपाचन्द्रा, कुंवर तुषार चंद्रा, प्रमोद कुमार पम्मो, प्रदीप शर्मा, एन.पी.गंगवार आदि ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रो. वसीम बरेलवी ने सारे विश्व में बरेली का नाम रोशन किया है इसलिये उन्हें पद्म श्री दी जानी चाहिए।
इस अवसर पर हुई बैठक में केआर बेग, इदरीश अली, सायरा खान, आभा वैला, मंजू राव, रोशन सिंह, वेद प्रकाश एड., राजेश सक्सेना, मुन्ना बाबू शर्मा, राजेन्द्र कुमार शर्मा, सीपी शर्मा, एसएन वर्मा आदि मौजूद रहे।