नागरिक सुरक्षा के महानिदेशक, प्रशस्ति पत्र,नागरिक सुरक्षा कोर,

डीजी मुकुल गोयल बोले- वार्डेन्स के बिना अधूरी है पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्था

बरेली @BareillyLive. “आग से बचाव और सुरक्षा तथा आपदा में लगे नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डेन्स को आज पुलिस लाइन के रविन्द्रालय सभागार में महानिदेशक (नागरिक सुरक्षा) मुकुल गोयल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अपने सम्बोधन में श्री गोयल ने पुलिस और प्रशासन के सहयोग के लिए सिविल डिफेन्स के वार्डेन्स की मुक्तकण्ठ से प्रशंसा की।

महानिदेशक (नागरिक सुरक्षा) मुकुल गोयल ने अपने बरेली जिले में एस0पी0सिटी से लेकर आई0जी0 तक के कार्यकाल को याद करते हुए बरेली के लोगों के प्रेम व सद्भाव की भावना की प्रशंसा की। कहा कि नागरिक सुरक्षा एक ऐसी संस्था है जिसके वार्डन समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं चाहें वह महामारी में प्रशासन का सहयोग हो,चाहें सांप्रदायिक सदभाव बनाना हो, यातायात जागरूकता, मतदाता जागरूकता हो, मॉक ड्रिल हो, आपदा से निपटना हो या उसका प्रशिक्षण हो, इन सबमें सिविल डिफेंस के वालंटियर्स सदा आगे रहते हैं। ये वालंटियर्स जनता और प्रशासन के बीच मज़बूत कड़ी का कार्य करते हैं। ये पुलिस प्रशासन के मल्टीप्लायर होते हैं।

बरेली में वर्ष भर में निकलते हैं 450 जुलूस

कहा कि बरेली में वर्ष भर औसतन 450 के लगभग जुलूस निकलते हैं किन्तु इतना मुश्किल कार्य सिविल डिफेंस के वालंटियर्स द्वारा शासन और प्रशासन को बहुत आसान हो जाता है। पूरे देश विशेष रूप से उत्तर प्रदेश में प्रशासन का ऐसा कोई कार्य नहीं है जिसमें सिविल डिफेंस के वालंटियर्स की जरूरत ना पड़ती हो। प्रशासन को को हर प्रकार की आपदाओं में आपकी सहायता की आवश्यकता पड़ती है।

उन्होंने नागरिक सुरक्षा दिवस के अवसर पर बरेली में एक से छह दिसम्बर तक हुए मॉक ड्रिल, रक्तदान जैसे कार्यक्रमों की भी सराहना की। बताया कि पिछले दिनों बरेली में किये गये मॉक ड्रिल से प्रेरणा लेते हुए लखनऊ में भी मॉकड्रिल आयोजित करायी गयी। इसमें बरेली के डीसी राकेश मिश्र ने विशेष सहयोग किया था।

नागरिक सुरक्षाए के महानिदेशक, प्रशस्ति पत्र,नागरिक सुरक्षा कोर,

उप नियंत्रक राकेश मिश्र प्रगति रिपोर्ट पढ़ी

इससे पूर्व उप नियंत्रक बरेली राकेश मिश्र ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए वर्ष भर की प्रगति रिपोर्ट पढ़ी। बताया कि प्रशिक्षण देने बरेली जनपद पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। इस वर्ष दो बार रक्तदान हुआ। चार दिसम्बर को 161 वार्डेन साथियों ने रक्तदान किया। कुष्ठ आश्रम में स्वच्छता के साथ वहां के लोगों को भोजन कराया। जोगी नवादा में सांप्रदायिक माहौल खराब होने पर तत्काल वार्डेन ने स्थिति को संभालने में रात और दिन बड़ी सक्रियता से भाग लिया।

समारोह में उपस्थित वॉर्डन को एसपीसिटी राहुल भाटी और एसपी यातायात राम मोहन ने वार्डेन्स के सहयोगी प्र्रशंसा की। उन्होंने वार्डन को सम्मानित किए जाने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। मुख्य अतिथि को उपनियंत्रक राकेश मिश्र, चीफ वार्डन राजीव शर्मा, सहायक उप नियंत्रकगण पंकज कुदेशिया और प्रमोद डागर सहित डिविजनल वार्डन (आ) शिवलेश चन्द्र पाण्डेय, डिविजनल वॉर्डन बारादरी रंजीत वशिष्ठ, डिविजनल वार्डन सिविल लाइन्स दिनेश यादव, डिप्टी डिविजनल (आ) व प्रभारी एसओ अमित पंत, डिप्टी डिविजनल वार्डन कलीम हैदर सैफी और डा0उस्मान नियाज़ अतिथियों का स्वागत किया। संचालन श्री कलीम हैदर सैफी ने किया। अन्त में चीफ वार्डन राजीव शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

नागरिक सुरक्षा के महानिदेशक, प्रशस्ति पत्र,नागरिक सुरक्षा कोर,

ये उपस्थित रहे

इस अवसर पर संजय पाठक एस0ओ0(फायर), अंशू कपूर, सुनील यादव, प्रेमपाल, हरीश भल्ला, गीता शर्मा, अनिल शर्मा, विशाल गुप्ता, आलोक शंखधर, विजय गुप्ता, मो0 फरहान, असद जैदी, हरपाल, डा0चारु मेहरोत्रा, बृजेश पाण्डेय, रिजवान नियाजी, पवन कालरा, आदिल रजा, सिकन्दर ए आजम, देवेंद्र शर्मा, विवेक मिश्रा, जहिर अहमद बड़ी संख्या में वार्डन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!