BareillyLive : मुरादाबाद मण्डल में प्रथम बार रेलवे की विभागीय पदोन्नति परीक्षा का कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी ) के माध्यम से आयोजन हुआ। मण्डल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने सर्वर रूम के कम्प्यूटर द्वारा परीक्षा का शुभारम्भ किया। कल रविवार को मुरादाबाद मण्डल में प्रथम बार मण्डल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में एवम् वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी अजय सोयल के निर्देशन में कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट ( CBT) के माध्यम से विभागीय पदोन्नति परीक्षा का मुरादाबाद कॉलेज ऑफ लॉ, पाकबड़ा, दिल्ली रोड, मुरादाबाद में आयोजन किया गया। इस कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के माध्यम से लगभग 192 ग्रुप डी के कर्मचारियों ने कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के लिए परीक्षा में प्रतिभाग किया। मण्डल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने मुरादाबाद कॉलेज ऑफ लॉ, मुरादाबाद में बने सर्वर रूम का फीता काटकर एवम कंप्यूटर के माध्यम से परीक्षा का शुभांरभ किया। परीक्षा के दौरान वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी अजय सोयल, मण्डल कार्मिक अधिकारी विजेंद्र कुमार, मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अंजू सिंह, सहायक कार्मिक अधिकारी डा.लवली ज्ञान, सहायक वाणिज्य प्रबंधक भगवान सिंह एवम अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। पेपर लैस, सरल एवम् अधिक पारदर्शी कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) तकनीक के माध्यम से इस परीक्षा का आयोजन किया गया।

error: Content is protected !!