बरेली @BareillyLive. वैश्य राजनीति में बड़ी हलचल है। रविवार को लखनऊ में होने जा रही विशाल वैश्य संकल्प रैली में बरेली से बड़ी भागीदारी की गई है। सैकड़ों की तादाद में वैश्य समाज के लोग बरेली से लखनऊ के लिए रवाना हुए हैं। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष मनीष अग्रवाल और उनकी टीम ने रात दिन मेहनत करके भारी भीड़ जुटाई है। मंडल प्रभारी व प्रदेश के उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा है कि लखनऊ में होने जा रहा सम्मेलन व बरेली की भागीदारी दोनों ही ऐतिहासिक होने जा रही हैं।
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा लखनऊ में 17 दिसंबर रविवार को एक विशाल वैश्य संकल्प रैली आयोजित की जा रही है, जिसमें पूरे प्रदेश से पचास हजार से अधिक की संख्या में वैश्य समाज के लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। समाज की राजनीतिक भागीदारी के लिए होने जा रही इस रैली में बरेली की टीम ने बड़ा दम दिखाया है।
संगठन के जिलाध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि बरेली जिले से 10 बसों से एवं 50 चार पहिया वाहनों से लगभग 700 लोग इस रैली में शामिल होने के लिए रवाना होना शुरू हो गए हैं। एक बस राजेंद्र नगर अनंत वास्तु कार्यालय से एक बस सुरेश शर्मा नगर चौराहे से 1 वर्ष सैटलाइट बस अड्डे से एक बस सीबीगंज से एवं शीशगढ़ मीरगंज रिठौरा व फरीदपुर से भी एक-एक बस जाएगी।
श्री अग्रवाल ने बताया कि संगठन के युवा प्रदेश सचिव अंकुश राज गुप्ता, प्रदेश महामंत्री पारुल गुप्ता व अन्य सभी साथियों की टीमों ने रात दिन मेहनत करके बड़ी संख्या में भीड़ जुटाई है।
संगठन के मंडल के प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है की वैश्य समाज की इतनी बड़ी संख्या में प्रतिनिधि रैली में सम्मिलित होने के लिए जा रहे हैं यह संगठन की ताकत है एवं वैश्य समाज की जागरूकता का ही परिणाम है कि बरेली से इस रैली में ऐतिहासिक व बड़ी भागीदारी हो रही है। उन्होंने बताया कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर एस हलवासिया समाज को जागरूक करने व राजनीतिक भागीदारी का एक बड़ा अभियान चला रहे हैं, जिसमें पूरा समाज उनके साथ है।