बरेली @BareillyLive. प्रभु श्रीराम ने अयोध्या बुलाया है, ये संदेश श्रीराम के दूत बरेली में घर-घर पहुंचाने के लिए संकल्पद्ध हैं। ये रामदूत प्रभु के संदेश के रूप में अयोध्या से आए अक्षत और श्रीराम मन्दिर का कलेण्डर घर पहुँचायेंगे। इस सम्बंध में रविवार को कन्हैया टोला स्थित श्रीराम मन्दिर में एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में श्रीमान संघ चालक दिनेश मलिक, नगर पलक रामकिशन रस्तोगी उपस्थित रहे। सह विभाग कार्हवाह हरीश चंद्र कश्यप ने सर्वप्रथम राम भक्त का संबोधन कर जय श्री राम के नारा लगाया। उन्होंने नगर के 10 बस्ती के कार्यकर्ता की इस बैठक में प्रत्येक बस्ती से 11 लोग की एक टीम बनाई । इनमें से कुछ कार्यकर्ता सुबह, कुछ दोपहर में और कुछ रात्रि में लगकर अपने इस अभियान को पूरा करेंगे। सह विभाग कार्हवाह हरीश कश्यप बताया कि कोई राम भक्त का परिवार छूटना नहीं चाहिए।
इस दौरान नगर की पूरी कार्यकारिणी और बस्ती प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। नगर कार्यवाह श्याम लालवानी, प्रदीप रस्तोगी, संजय शर्मा संपर्क प्रमुख, चेतन राठौर भानु सिंह , जयवीर, अविनाश, अजय शर्मा, विकास मल्होत्रा, जितेंद्र कश्यप और मुनीश आदि उपस्थित रहे।
बलिया के गांव में भी हुई बैठक
बलिया टपटा गांव में भी रामदूतों की एक बैठक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित की गई। बैठक में खण्ड की रचना की गई। राम मंदिर से आए अक्षत को प्रत्येक गांव के परिवार में पहुंचाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की रचना सह विभाग करवा हरिश चंद्र कश्यप ने की। बैठक में संघ की कार्यकारिणी और क्रीड़ा भारती के प्रांतीय संयोजक रोहित और खण्ड कार्यवाह सतीश उपस्थित रहे।