BareillyLive : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश शासन के अंतर्गत जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन कल 21 दिसंबर 2023 को विष्णु इंटर कॉलेज में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त शिक्षा निदेशक राकेश कुमार, उप शिक्षा निदेशक गजेंद्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, डाइट प्राचार्य मनोज कुमार द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना कांति कपूर सरस्वती बालिका इण्टर कालेज, स्वागत गान इस्लामिया गर्ल्स इंटर कालेज तथा आर्य पुत्री इंटर कॉलेज की बालिकाओं ने विजयी भव: एवं राम भरोसे गर्ल्स इंटर कॉलेज की बालिकाओं ने इतिहास का मैं आइना हूँ देश भक्ति के गीत पर सुंदर प्रस्तुति दी। संयुक्त शिक्षा निदेशक राकेश कुमार ने बाल वैज्ञानिकों के मॉडलों की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों से नवाचार पर अधिक बल दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह ने बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन करते रहने पर बल दिया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रेम शंकर अग्रवाल, प्रबंधक सुधीर कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय गोयल ने बच्चों को आशीर्वाद दिया।
विज्ञान समन्वयक देवेन्द्र कुमार ने कहा कि ऐसी प्रदर्शनियों के आयोजन का उद्देश्य समाज में अंधविश्वास और कुरीतियों को खत्म करना तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है। निर्णायक समिति में रोहिलखंड विश्व विद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अनिल विष्ट, डॉक्टर आशुतोष शंखधार एवं फ्यूचर इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर अमित गुप्ता, रक्षपाल बहादुर मैनेजमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर हिमांशु अग्रवाल रहे। इन्होंने बड़ी पैनी दृष्टी और सूझबूझ से छात्रों के मॉडल का मूल्यांकन करते हुए परिणाम घोषित किया। 15 बाल वैज्ञानिकों का चयन मंडल स्तर पर प्रतिभाग हेतु चयन किया गया। प्रथम स्थान बी बी एल पब्लिक स्कूल की छात्रा त्रिधा दत्ता तथा छात्र दर्श भारद्वाज, द्वितीय स्थान सेक्रेड हार्ट्स स्कूल के छात्र ध्रुव गुप्ता तथा तृतीय स्थान विष्णु इंटर कॉलेज के छात्र रचित यादव को तथा दो सांत्वना पुरस्कार आर्य पुत्री इंटर कॉलेज की छात्रा मानसी एवं जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र राहुल कुमार कश्यप को मिला। इनके अतिरिक्त प्रियल गौतम, अंशिका, रमनेश कुमार साहू, दिव्य प्रखर, रोहित कुमार, अक्षत कुमार, भावना नेगी, मो॰ उवैश, निकिता, शमा श्रेष्ठ 10 वाल वैज्ञानिको के मॉडल मंडल स्तर पर प्रतिभाग हेतु चयनित हुए। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त को 5000, द्वितीय स्थान प्राप्त को 3000 तथा तृतीय स्थान प्राप्त को ₹2000 एवं दो सात्वना पुरस्कार को ₹1000-1000 दिए गए।
इसके अतिरिक्त सभी श्रेष्ठ 15 मॉडलों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आर्य पुत्री इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रवेश कुमारी, महावीर कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या दीपाली बुधोलिया, इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या चमन जहां, राम भरोसे गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या मीना जैन, केपीआरसी कला केंद्र की प्रधानाचार्या मीनाक्षी अस्थाना तथा दरबारी लाल शर्मा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आशीष कुमार सिंह कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन हिन्दी प्रवक्ता नेत्रपाल ने किया। कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों, शिक्षक/ शिक्षिकाओं, प्रतिभागी बाल वैज्ञानिकों का आभार विष्णु इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शरदकांत शर्मा ने किया।