BareillyLive : बदायूं जिला जेल अधीक्षक डॉ विनय कुमार को नई दिल्ली एन.डी.एम.सी. कन्वेंशन सेंटर में सैल्यूूट तिरंगा ट्रस्ट द्वारा एक भव्य एवं उत्कृष्ट सम्मान समारोह में अटल तिरंगा सम्मान से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है उक्त सम्मान से पूरे भारतवर्ष के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले लगभग 30 व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में कई अति विशिष्ट जनप्रतिनिधियों के अतिरिक्त सांसद मनोज तिवारी भी उपस्थित थे। इन विशिष्ट व्यक्तित्वों द्वारा सम्मानितजनों को पगड़ी पहनाकर, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में जेल अधीक्षक डॉ विनय कुमार के विशेष निमंत्रण पर कवि एवं समाजसेवी ऋषि कुमार च्यवन भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

error: Content is protected !!