BareillyLive: मण्डल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह द्वारा मण्डल के अगवानपुर, मतलबपुर, कोटद्वार, गजरौला, गढ़मुक्तेश्वर एवं अमरोहा रेलवे स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना एवं अन्य सुधार व् विकास सम्बन्धी कार्यों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने वरिष्ठ मण्डल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता (समन्वय) अक्षय कुमार, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक (सामान्य) चेतन तनेजा, वरिष्ठ मण्डल विधुत अभियंता (सामान्य) सचिन कुमार, उप मुख्य अभियंता (गति शक्ति) सपना मीना, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी प्रशांत शर्मा, मण्डल अभियंता पियूष पाठक के साथ अमृत भारत स्टेशन स्कीम के अंतर्गत मण्डल में चुने गए रेलवे स्टेशन कोटद्वार, गजरौला, गढ़मुक्तेश्वर एवं अमरोहा का निरीक्षण किया। मण्डल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने अगवानपुर रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन लूप लाइन के कार्य का निरीक्षण किया तथा मतलबपुर रेलवे स्टेशन पर संरक्षा से संबंधी निरीक्षण किया।

मण्डल रेल प्रबंधक ने मण्डल के अधिकारियों के साथ कोटद्वार रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत प्लेटफार्म के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को स्टेशन बिल्डिंग के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करने तथा अनाधिकृत रूप से रेलवे की जमीन पर निर्माण को खाली कराने के निर्देश दिए। मण्डल रेल प्रबंधक ने गजरौला, गढ़मुक्तेश्वर तथा अमरोहा रेलवे स्टेशन पर स्टेशन बिल्डिंग के निर्माण का निरीक्षण करते हुए कार्य प्रगति के बारे सम्बंधित अधिकारियो से जानकारी प्राप्त की तथा निर्माण की गति को तीव्र करते हुए समय से निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

error: Content is protected !!