BareillyLive: नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, बरेली शिवराज जी द्वारा प्रभारी निरीक्षक यातायात मनीष कुमार शर्मा के साथ इंट्रीग्रेटेड कमांड कन्ट्रोल सेंटर नगर निगम का निरीक्षण किया गया। जिसमें उनके द्वारा डयूटी पर मौजूद कर्मचारी व हनीबेल कम्पनी के तकनीकी विशेषज्ञ कर्मियों से आईटीएमएस की कार्यप्रणाली की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर उचित दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही नगर क्षेत्र में एसओपी के सम्बन्ध में कर्मचारीयों को लगातार कैमरों के द्वारा कहीं जाम लगने पर सम्बन्धित को सूचित कर कार्यवाही हेतु प्रभारी आईसीसीसी को निर्देशित किया गया, वर्तमान मे आईटीएमएस द्वारा प्रतिदिन करीब 1 हजार चालान किये जा रहे हैं जिनको बढ़ाकर 2 हजार करने हेतु प्रभारी आईसीसीसी निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान ज्ञात हुआ आईटीएमएस द्वारा ऐसे वाहन जिनके विगत तीन माह में 3 या उससे अधिक चालान हुये उनकी संख्या करीब 714 थी कार चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने हेतु सम्बन्धित को पत्राचार करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके उपरांत शहर क्षेत्र के ट्रैफिक सिग्नलस का निरीक्षण किया गया। यातायात के प्रवाह व आवश्यकता के अनुरूप सिग्नलस के टाइमिंग तय करने हेतु यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया।

error: Content is protected !!