बरेली @BareillyLive. राजश्री कॉलेज के छात्रों ने शुक्रवार को कॉलेज गेट पर जमकर हंगामा किया। कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों का आरोप है कि कोर्स आईएमसी से एप्रूव्ड नहीं है। इस दौरान छात्रों और कॉलेज कर्मचारियों के बीच गरमा-गरमी भी हुई। छात्रों ने हाइवे जाम करने का भी प्रयास किया, बाद में पुलिस ने पहुंचकर छात्रों को समझाकर जाम खुलवाया।
बता दें कि शुक्रवार को फतेहगंज पश्चमी स्थित राजश्री कॉलेज में छात्र-छात्राओं का आक्रोश फूट पड़ा। सुबह कोहरे में पहुंचे छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। आरोप था कि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। कोर्स आईएमसी से एप्रूव्ड बताकर उन्हें दाखिला दिया गया लेकिन अब इस बारे में उन्हें संतोषजनक जबाव नहीं मिला है।
छात्र कॉलेज गेट से नारेबाजी और हंगामा करते हुए नेशनल हाइवे पर पहुंचे। यहां उन्होंने जाम लगाने की कोशिश की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और छात्रों को समझाने का प्रयास किया। छात्रों ने बताया कि आईएमसी से एप्रूव्ड न होने पर वह सरकारी नौकरी में जाने के लिए योग्य नहीं है।
भविष्य खराब होने की आशंका को लेकर छात्रों में गुस्सा भरा था। उन्होंने कॉलेज के अंदर जाने वाले वाहनों को रोककर हंगामा किया। कॉलेज गेट मैन और स्टाफ ने किसी तरह वाहन को बाहर निकाला व अंदर करवाया।