BareillyLive : भारतीय जनता पार्टी के सिविल लाइंस स्थित कार्यालय पर भाजपा महिला मोर्चा की जिले की आज मीटिंग संपन्न हुई, राम मंदिर का निर्माण पूरा होने पर सभी ने जय श्री राम का उदघोष किया। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती संध्या त्रिवेदी सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी ने मीटिंग में आगामी कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्रीमती स्वाति ने की। मीटिंग में मुख्य अतिथि श्रीमती संध्या त्रिवेदी ने बताया कि सभी बहनों को नमो एप डाउनलोड करके सभी कार्यक्रमों को उस पर अपलोड करना है। खेल कूद में भाग लेने वाले सभी को सम्मानित करना और तीसरी श्रेणी यानी किन्नर समाज को मुख्य धारा में शामिल करने पर जोर दिया। मीटिंग में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष किरन सक्सेना, मीरा सिंह, सुमन श्रीवास्तव, राजकुमारी चौहान, महामंत्री मीनाक्षी गंगवार, प्रिंसी चौहान, राजकुमारी गंगवार, रूनी विश्वास, मंडल अध्यक्ष आरती, बिमलेश कुमारी, संजू आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। मीटिंग के अंत में सभी महिला कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री मोदी जी को बहुत बहुत धन्यवाद किया कि उन्होंने देशवासियों का राम मंदिर निर्माण का सपना पूरा किया है।