BareillyLive : नववर्ष के उपलक्ष्य में उपजा प्रेस क्लब में ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से हुआ। जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. सैय्यद सिराज, अध्यक्ष राजीव शर्मा टीटू, महासचिव सुनील धवन, कोषाध्यक्ष महबूब आलम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंद सैनी, उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी देवेन्द्र रावत, उपाध्यक्ष रमन जायसवाल, नरेश विश्वकर्मा, राजीव शर्मा सचिव हिमांशु सक्सेना, रोहित राकेश, सह मीडिया प्रभारी पवन कालरा, समन्वयक प्रदीप मिश्रा, सहसमन्वयक दिलशाद, शमशाद, मिराज, सदस्य शिवम प्रजापति, वैभव गौड़, नाहिद बेग, महिला विंग अध्यक्ष हरजीत कौर और महासचिव अलका मिश्रा को चुना गया।

इस अवसर पर संरक्षक मण्डल में मोहम्मद नवी, डॉ. पवन सक्सेना, वीरेन्द्र अटल, रणधीर प्रसाद गौड़ को चुना गया। सभी ने संकल्प लिया कि संस्था द्वारा निर्धारित समय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। अगामी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा पर गहन मंथन हुआ। नई कार्यकारिणी ने स्वर्गीय जे. सी. पालीवाल के दिखाये गए रास्ते पर चलने की शपथ भी ली।इस अवसर पर स्वर्गीय पालीवाल जी के साथ बिताये गए लम्हों को याद किया गया। समस्त कार्यकारिणी को श्रीमती संतोष पालीवाल और दिनेश पालीवाल ने शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।

error: Content is protected !!