BareillyLive : जय नारायण सरस्वती विद्या मन्दिर, बरेली में जीएनआईओटी कॉलेज, ग्रेटर नॉएडा द्वारा बरेली के विभिन्न इंटर कॉलेज से आये सभी शिक्षक / शिक्षिकाओं का नव वर्ष की डायरी देकर व शॉल पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यावरण व वन मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना, विशिष्ट अतिथि एडवोकेट अनिल सक्सेना, ऊझानी जिला सहकारी बैंक की अध्यक्ष तनुजा सक्सेना, श्रीमति सपना सिंह रहे। कार्यक्रम जीएनआईओटी कॉलेज, ग्रेटर नॉएडा के चेयरमैन डॉक्टर राजेश गुप्ता व सीईओ स्वदेश सिंह के मार्गदर्शन में रीजनल हेड मयंक श्रीवास्तव, श्रद्धा पांडेय व सोनजा कुमारी के द्वारा सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जय नारायण कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर रवि शरण सिंह चौहान व संचालन विनय कुमार के द्वारा किया गया। इस दौरान भाजपा नेता अमित सक्सेना, अंकित भारतीय व रचित सक्सेना मौजूद रहे। डॉक्टर कैलाश चंद पाठक ने इस कार्यक्रम के लिए जीएनआईओटी कॉलेज का आभार प्रकट किया।

error: Content is protected !!