BareillyLive: श्री अयोध्याधाम में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम के महोत्सव की श्रृंखला में प्रभु राम में आस्था रखने वाले सनातनीयों राम भक्तों द्वारा शास्त्री नगर कैलाश धाम मंदिर से राम रथ यात्रा निकाली गई, सभी रामभक्तों की टोली के साथ अयोध्याजी से आए हुए अक्षतों का वितरण/प्रभु श्री राम का चित्र का वितरण किया गया। रथ यात्रा में मात्रशक्तियों ने बढ़ चढ़कर सहभागिता करी, राम रथ यात्रा का भव्य स्वागत साई बाबा मंदिर पर किया गया। नामित पार्षद पूनम गौतम ने राम रथ यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने में सभी मातृ शक्तियों का आभार प्रकट किया।

राम रथ यात्रा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक धर्मेंद्र जी, उत्तर प्रदेश सरकार के वन्य मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना, प्रदेश कार्य समिति सदस्य गुलशन आनंद, कथावाचक शिवानंद महाराज जी, मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह, विनोद राजपूत, अमन सक्सैना, शशिकांत गौतम के साथ सैकड़ो की संख्या में राम भक्तों की सहभागिता रही।

error: Content is protected !!