BareillyLive: बरेली जिले में बहेड़ी ब्लॉक, नवाबगंज ब्लॉक व मीरगंज के फतेहगंज ब्लॉक मे विकसित भारत संकल्प यात्रा सम्पन्न हुई। बहेड़ी ब्लॉक में पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह, दमखोदा ब्लॉक में जिला पंचायत अध्य्क्ष रश्मि पटेल, नवाबगंज ब्लॉक में विधायक डॉ एमपी आर्य मुख्य अतिथि के रूप में रहे। इसी क्रम में मीरगंज विधानसभा के फतेहगंज ब्लॉक के बुझिया जागीर में विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह रहे। जहां जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में सरकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी को मिल रहा है आज गरीबों को गंभीर बीमारियों का इलाज आयुष्मान कार्ड से हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विकास कार्यों की गाड़ी सभी गांव में पहुंच रही है। पहले की सरकारों में भ्रष्टाचार का बोलबाला था अब सभी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों के खाते में सीधे पहुंच रहा है। स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं स्वावलंबी बन रही है। उन्होंने कहा केंद्र व प्रदेश की सरकार की सौभाग्य योजना के अंतर्गत सभी वंचितों को लाइट कनेक्शन देने का काम किया गया, उज्जवला गैस कनेक्शन के अंतर्गत सभी मातृशक्ति और बहनों को मुफ्त में गैस कनेक्शन देने का काम किया, किसान सम्मान निधि के अंतर्गत लाखों की संख्या में किसान भाइयों को सीधे उनके खाते में पैसा भेजने का काम किया। ऐसी केंद्र व प्रदेश सरकार की अनेकों योजनाए चल रही है। पीएम मोदी जी एवं सीएम योगी जी की सरकार ने देश और प्रदेश की दिशा एवं दशा बदलने का कार्य किया है।
जिला अध्य्क्ष पवन शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा मोदी जी की गारंटी की गाड़ी पूरे जिले के हर ब्लाक के हर ग्राम पंचायत में पहुंच रही है। केंद्र व प्रदेश के द्वारा जो चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार और संगठन व जनमानस को एक साथ एकत्रित करते हुए सीधे पात्र लोगो को लाभान्वित करने का काम किया जा रहा है और आपके द्वार पर सरकार स्वयं चल कर आई है जो पात्र व्यक्ति छूट गए थे उनका भी रजिस्ट्रेशन करवा कर उनको सारी सुविधा दिये जाने का काम सरकार के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित नागरिकों को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शौचालय, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आदि के स्वीकृत प्रमाण पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह, जिला अध्य्क्ष पवन शर्मा, पूर्व जिला अध्य्क्ष राजकुमार शर्मा, सोमपाल शर्मा, वीरपाल गंगवार, अंकित शुक्ला, राहुल साहू, मंडल अध्य्क्ष शिवम शर्मा, मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।