BareillyLive: खंडेलवाल कॉलेज में बृजलाल मेमोरियल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ कल डॉ. विनय खण्डेलवाल प्रबन्ध निदेशक ने खिलाड़ियों से परिचय कर स्वर्गीय बृजलाल सर्राफ के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर के किया। इस अवसर पर जनपद की 10 इंटर कॉलेज के टीम पुरुष वर्ग में एवं महिला वर्ग में चार टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें राधा माधव और हार्टमैन के बीच खेला गया दूसरा मैच क्रियथिक्स पब्लिक स्कूल और मिशन स्कूल/तीसरा मैच जीसस पब्लिक स्कूल और राधा माधव के बीच खेला गया। इसी तरह रोमांचक मुकाबले महिला वर्ग में राधा माधव और हॉर्ट मैन कॉलेज के क्रियथिक्स पब्लिक स्कूल और राधा माधव के बीच मुकाबला हुआ। आज सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेले जाएंगे।