बरेली @BareillyLive. नागरिक सुरक्षा कोर सिविल लाइंस प्रभाग की पोस्ट बिहारीपुर ने आज भीषण सर्दी के मद्देनजर मलूकपुर चौराहे तथा इमामबाड़े के सामने जायरीनों के लिए अलाव जलवाये।
सिविल लाइंस प्रभाग के डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव के दिशा निर्देशन में बिहारीपुर पोस्ट के पोस्ट वार्डन आलोक शंखधर ने जायरीनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मलूकपुर चौराहे तथा इमामबाड़े के सामने अलाव लगवाये। आज भीषण सर्दी में रिक्शा स्टैंड पर राहगीरों तथा जायरीनों के लिए मलूकपुर चौराहे पर अलाव की आवश्यकता देखते हुए अलाव लगवाये गये। अलाव जलते ही राहगीरों ने गरमाहट लेकर राहत महसूस की।
इस मौके पर डिप्टी पोस्ट वार्डन दीप्तांशु दीक्षित,सेक्टर वार्डन विशाल शर्मा,अमरदीप रस्तोगी, ओम प्रकाश, प्रगति पाण्डेय, नवनीत शर्मा, पीयूष शर्मा आदि उपस्थित रहे।