BareillyLive: दूसरे समुदाय के युवक ने शादी का झांसा देकर युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। दबाव बनाने पर उसने शादी से इनकार कर दिया। दुष्कर्म पीड़िता ने शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस में शिकायत कर आरोपी और उसके घरवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

बहेड़ी निवासी दूसरे समुदाय की युवती ने बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि अब युवक व उसके परिजन उसे हत्या की धमकी दे रहे हैं। एसएसपी ने बहेड़ी पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

बहेड़ी क्षेत्र निवासी युवती ने बताया कि कोचिंग में साथ पढ़ने वाले एक युवक से उसकी दोस्ती थी। बाद में युवक की एक्सिस बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर नौकरी लग गई। इस बीच युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी करने का झांसा दिया। युवक ने अपने माता-पिता व रिश्तेदारों से उसे मिलवाया तो सभी ने शादी कराने का आश्वासन देते हुए उसे नेग भी दिया। 16 जून को युवक उसे दिल्ली लेकर गया और पांच दिन तक वे दोनों पति-पत्नी की तरह रहे। इस दौरान आरोपी ने उसके साथ संबंध भी बनाये। फिर वह उसे अपने फूफा के घर रुद्रपुर लेकर गया और वहां उसकी मर्जी के बिना उससे संबंध बनाए। अब प्रेमी और उसके घरवाले उससे शादी करने को तैयार नहीं हैं ऊपर से रुपये लेकर मामला रफा-दफा करने का दबाब बना रहे हैं।

इससे उसका परिवार और उसके समुदाय के लोग भी उससे काफी नाराज हैं। दोनों पक्षों से उसे जान का खतरा है। पीड़िता ने बताया कि प्रेमी ने उसे पांच साल तक धोखे में रखा और जिंदगी बर्बाद कर दी। युवती की शिकायत सुनने के बाद एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उसे भेज दिया। बहेड़ी पुलिस को मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं।

error: Content is protected !!