BareillyLive : भारत विकास परिषद, शाखा पांचाल नगरी बरेली द्वारा स्वामी विवेकानंद जी का जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ आज जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मनाया गया। इस अवसर पर विवेकानन्द जी के जीवन एवं शिक्षाओं पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोहिलखंड पूर्व प्रांत अध्यक्ष संजीव जॉली, प्रांत महासचिव राहुल यदुवंशी, पांचाल नगरी शाखा से संरक्षक हर्ष वर्धन विज, पंकज सिंह ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के दौरान विशेष अतिथि हेड फाउंडेशन संरक्षिका एवम् सलाहकार की श्रीमती राखी गंगवार भी मौजूद रहीं। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. रविशरण सिंह चौहान ने भी विद्यार्थियों को सम्बोधित किया और भारत विकास परिषद द्वारा कार्यक्रम के आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!