BareillyLive : लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारियों की बात करें तो वो यूपी जोड़ो यात्रा के बाद अब संवाद कार्यक्रम कर, संगठन को दुरुस्त करने का काम पार्टी कर रही है, इसकी शुरुआत गुरुवार को हुई, जो 18 जनवरी तक जारी रहेगा। आज का संवाद कार्यक्रम जिला मथुरा के गोवर्धन में संपन्न हुआ, संवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महा सचिव प्रदेश प्रभारी अवनीश पांडे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने की व कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सचिव तौकीर अहमद ने किया। वरिष्ठ नेताओं के संबोधन के बाद क्रमबर तरीके से विभिन्न जिलों से आए अध्यक्षों एवं उनके पदाधिकारी से संगठन को लेकर बात की गई, प्रभारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी कीमत पर संगठन के साथ दोहरी नीति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, अनुशासन प्राथमिकता में रहेगा, राहुल गांधी जी की मेहनत का 2024 में पूरा-पूरा लाभ कांग्रेस पार्टी अर्जित करेगी, कार्यक्रम में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला के साथ, के.के दीक्षित, महेश पंडित, पारस शुक्ला महानगर प्रवक्ता योगेश जौहरी, मुकेश वाल्मीकि, शवेत हुसैन, फिरोज खान, मुन्ना अंसारी, रईस अहमद, कादिल अहमद अंसारी, मुस्ताक खां आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!