छात्र-छात्राओं को बताये बचाव के तरीके, शांति अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज में प्रशिक्षण
बरेली @BareillyLive. नागरिक सुरक्षा कोर बिहारीपुर पोस्ट द्वारा शांति अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज रामपुर बाग में शनिवार को आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए सहायक उपनियंत्रक पंकज कुदेशिया ने कहा कि आपदा आने पर जन-धन की अधिक हानि जानकारी के अभाव में होती है। इसलिए आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण सभी के लिए जरूरी है।
विद्यालय में आज प्रातः सरस्वती वंदना के पश्चात नागरिक सुरक्षा के सहायक उपनियंत्रक ने लगभग 552 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को आपदा प्रबंधन के अन्तर्गत भूकम्प से बचाव तथा जनहानि कम करने का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि आपदा प्राकृतिक हो अथवा मानवजनित उससे घबरायें नहीं बल्कि सूझबूझ से अपना तथा अपने परिवार का बचाव करें। उन्होंने कहा कि भूकम्प आने पर पहले खुद को बचायें बाद में हताहतों की मदद करें। उन्होंने कहा कि सभी लोग प्रशिक्षण में मिली जानकारी अपने परिवार के साथ भी साझा करें।
डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने बताया कि नागरिक सुरक्षा की ओर से तीन दिवसीय शिविर भी आयोजित किये जाते हैं जिसमें सीपीआर, अग्निशमन तथा प्राथमिक चिकित्सा के प्रशिक्षण दिये जाते हैं तथा उसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिये जातें हैं।
कालेज की प्रधानाचार्य डा.धीरेन्द्र शर्मा ने कहा कि आपदा प्रबंधन और अग्निशमन प्रशिक्षण सभी के लिए लाभकारी हैं,अवसर मिलने पर विद्यालय में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भी कराया जाएगा। उन्होंने कलेज में छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण देने के लिए सहायक उपनियंत्रक पंकज कुदेशिया, डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव तथा पोस्ट वार्डन आलोक शंखधर का आभार व्यक्त किया।
प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य डा.धीरेन्द्र शर्मा, शिक्षिका एवं नागरिक सुरक्षा की सेक्टर वार्डन प्रगति पाण्डेय आदि स्टाफ के सभी लोग उपस्थित रहे।