श्रीनगर। धारा 370 खत्म किए जाने के बाद से बौखलाया पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में माहौल बिगाड़ने की हरसंभव कोशिश कर रहा है। पाकिस्तानी सेना बार-बार सीजफायर का उल्लंघन कर फायरिंग की आड़ में आतंकवादियों को भारत की सीमा में ठेलने की कोशिश कर रही है। भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है। कुछ दिन पहले भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के खूंखार बैट दस्ते के 5 से 7 कमांडो मारे गए थे और उनके शव कई दिनों तक सीमा पर सड़ते रहे। इससे कोई सबक न लेते हुए पाकिस्तानी सेना ने  हाजीपुर सेक्‍टर में बीते 10-11 सितंबर को सीजफायर का उल्लंघन कर ताबडतोड़ फायरिंग की। भारत की जवाबी कार्रवाई में उसके दो सैनिक मारे गए। भारत के जांबाज सैनिकों के शौर्य से पाकिस्तानी सेना के अधिकारी इतना घबरा गए कि अपने कदम पीछे खींच लिये और हार मानते हुए भारतीय सेना को सफेद झंडा दिखाकर अपने सैनिकों के शवों को ले गए।

सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना का जवाबी हमला इतना तेज था कि पाकिस्तानी चौकियों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और उसके सैनिक छिपने की जगह तलाशने लगे। वहीं पाकिस्तानी अधिकारी अपने सैनिकों के शवों को वापस ले जाने का प्रयास करने लगे लेकिन भारतीय सेना की तरफ से की जा रही जवाबी कार्रवाई के चलते वह नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास से अपने सैनिकों को शवों को ले जाने की हिम्‍मत नहीं जुटा पा रहे थे। इसके बाद पाकिस्‍तानी सेना के अधिकारियों का दिमाग ठिकाने आया और उनकी तरफ से अपने सैनिकों के हाथों में सफेद झंडा थमा दिया गया। इसके बाद वह अपने सैनिकों को शवों को उठाने लगे। भारतीय सेना ने यहां मानवता दिखाते हुए उन्‍हें उनके सैनिकों के शवों को ले जाने दिया।

error: Content is protected !!