बरेली @bareillyLive. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर #करुणासेवासमिति के सदस्यों ने बरेली के प्रमुख नाथ मन्दिर बाबा बनखण्डी नाथ मन्दिर में सफाई अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व डॉ विमल भारद्वाज ने किया।
समिति के सदस्यों ने बाबा श्री वनखण्डी नाथ मंदिर में बाबा का अभिषेक करने के लिए जल लेने एवं लोटे धोने बाली सिंक को साफ किया। मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर धुलाई की गई । साथ ही मन्दिर में गौ शाला परिसर की सफाई भ्की गई।
इस अवसर पर समिति के डॉ रूचिन अग्रवाल, अमित पाल, संजय शुक्ला, भाजपा नेता प्रतेश पांडे, अमित बाजपेई, देशवीर वर्मा, अश्वनी उपाध्याय, अमित कंचन, रितेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।