इस्लामाबाद। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान का बेसुरा “राग कश्मीर” जारी है। इस मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करने की अब तक की  तमाम कोशिशों के नाकाम हो जाने की वजह से वहां के नेताओं में हताशा है। हालत यह है कि कभी पाकिस्तान के गृह मंत्री अपने ही प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हैं तो कभी वहां की संसद में विभिन्न दलों के नेताओं में धक्का-मुक्की होने लगती है। अब पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रमुख बिलावल भुट्टो और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी आमने-सामने हैं। कुरैशी ने बिलावल की उनके सिंधुदेश और पख्तुनिस्तान को लेकर दिए गए बयान की कड़ी आलोचना की है। दरअसल, बिलावल ने शुक्रवार को कहा था कि अगर इमरान खान की सरकार ने तानाशाही जारी रखी तो पाकिस्तान से अलग होकर सिंधुदेश और पख्तुनिस्तान बन जाएंगे। इसी बयान पर कुरैशी भड़के हुए हैं।

कुरैशी ने शुक्रवार को सिंध के नेशनल असेंबली के सदस्यों से आग्रह किया कि वे ऐसे बयान देकर दुनिया में यह घारणा न बनाएं कि पाकिस्तान में प्रांतीय भेदभाव की लहर है। उन्होंने बिलावल के बयान पर तल्ख प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, “जो लोग पख्तुनिस्तान के बारे में बात कर रहे हैं वे बुरी तरह पिट गए और जो लोग सिंधुदेश की बात कर रहे हैं वे भी पिटेंगे। मुझे उम्मीद है कि हर सिंधी पाकिस्तान का समर्थन करेगा।”

पीपीपी नेता बिलावल भुट्टो ने गुरुवार को इमरान खान सरकार पर आरोप लगाया था कि वह कराची पर कब्जे की कोशिश कर रही है। उनका यह बयान कानून मंत्री फरोग नसीम के बयान के बाद आया। फरोग ने कहा था कि कराची की हालत खराब है और इसे सुधारने के लिए सरकार संविधान के एक अनुच्छेद का सहारा लेकर शहर को अपने नियंत्रण में ले सकती है। भुट्टो ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि देश एक बार पहले टूट चुका है। इस्लामाबाद ने तब कुछ ऐसी ही कोशिश की थी। उन्होंने यह बात बांग्लादेश के अलगाव के संदर्भ में कही थी। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ऐसा कुछ करती है तो पाकिस्तान बांग्लादेश की तरह सिंधुदेश, सेरिकादेश और पख्तुनिस्तान में बंट जाएगा।

बिवलावल इतने पर ही नहीं रुके और कहा, “एक देश चलाना क्रिकेट मैच खेलने जैसा आसान नहीं है। इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार संविधान के साथ खेल रही है।…प्रधानमंत्री खान ने लोगों को राजनीतिक कैदी बना दिया है और वे कराची को इस्लामाबाद से चला रहे हैं जो अस्वीकार्य है।”

error: Content is protected !!