Bareillylive : गणतंत्र दिवस पर महानगर कांग्रेस कमेटी बरेली ने सेठ दामोदर दास पार्क में तिरंगा फहराया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने गणतंत्र दिवस की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि हमारा संविधान 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन में तैयार हुआ था, हमारे माननीय पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी संविधान सभा के अध्यक्ष थे, प्रारूप समिति के अध्यक्ष श्री भीमराव अंबेडकर जी थे जिनके हम सभी आभारी हैं जिन्होंने ऐसा संविधान भारत को दिया जोकि सभी वर्ग और संप्रदाय के लिए हितकारी है।
प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस पर महानगर कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारीयों को बधाई दी।
पूर्व प्रदेश सचिव असलम चौधरी ने 75 वें गणतंत्र दिवस पर सभी को बधाई दी और कहा कि आने वाला कल कांग्रेस का होगा और 2024 में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
पूर्व पार्षद महेश पंडित एवं महानगर प्रवक्ता एवं पीसीसी सदस्य योगेश जौहरी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी को बधाई दी और कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था और संविधान ही हमारे राष्ट्र को महान बनाता है।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में पूर्व पार्षद महेश पंडित, पीसीसी सदस्य एवं महानगर प्रवक्ता योगेश जौहरी, वरिष्ठ कांग्रेसी मुकेश वाल्मीकि एवं अनिल देव शर्मा, महानगर जनरल सेक्रेटरी डॉ सर्वत हुसैन हाशमी, महासचिव फिरोज खान, मुस्ताक खा, मुन्ना अंसारी, अफसार खान आदि प्रमुख कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।