बरेली @BareillyLive. संघटक महाविद्यालय भदपुरा में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। यहां प्राचार्य डॉ. रुद्रमन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत ने बीते 75 सालों में विकास के नये सोपान गढ़े हैं। बीते 10 वर्षों में भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मेहनत और विजन से आज हम मिसालें तक एक्सपोर्ट करने लगे हैं। आज पूरा विश्व प्रत्येक भारतीय को गर्व की दृष्टि से देखता है।
समाजशास्त्र की प्राध्यापिका डॉ. प्रीति गुप्ता ने सभी को संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों के साथ उसके कर्तव्यों को समाज व देशहित में पालन करने को प्रेरित किया। साथ ही सभी को संविधान का सम्मान व उसकी रक्षा करने का संकल्प लेने की बात कही। डॉ. क्त निर्भय शर्मा ने अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदार रहने की बात की। डॉ. संतोष उपाध्याय ने संविधान की राजनीतिक यात्रा के बारे में बताया। डॉ. रमेश निषाद ने देश के शहीदों के पथ पर चलने की अपील की। डॉ प्रगति सक्सेना ने देशभक्ति कविता का पाठ किया। डॉ. रितिका मिश्रा ने देशभक्ति का गीत गाया। इसके अलावा डॉ. अरविंद श्रीवास्तव व कत ओम प्रकाश ने भी विचार व्यक्त किए।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के छोटे-छोटे छात्राओं ने महाविद्यालय में रैली निकाली और देश भक्ति के नारे लगाए। इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की इंचार्ज वंदना शर्मा अपने सभी शिक्षिकाओं सहित उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉ. शिशुपाल, डॉ. बबीता, डॉ. राजेंद्र के साथ सभी सहायक आचार्य और छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में सहभागिता की। डॉ ज्योति मिश्रा, डॉ. रंजीत सिंह, डॉ ब्रजेश, डॉ बालकराम, डॉ गौरव उपाध्याय, डॉ वीरपाल सिंह समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित महाविद्यालय के सुधीर चौहान समेत वीरेन्द्र, संतोष कुमार, आनंद और सूरजपाल तथा सभी छात्रा-छात्रा उपस्थित रहे। अंत में मिष्ठान वितरण के साथ समारोह का समापन हुआ।