कैंटर और बस की टक्कर, collision between canter and bus,स्कूली वैन की कैंटर और रोडवेज बस से जबर्दस्त टक्कर ,बदायूं ,उझानी,बरेली- मथुरा हाईवे,

बदायूं/उझानी @BareillyLive. बरेली- मथुरा हाईवे पर मंगलवार को सुबह एक स्कूली वैन की कैंटर और रोडवेज बस से जबर्दस्त टक्कर हो गई। हादसे में चालक और दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। एक छात्रा की ज्यादा गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे के बाद डीएम और एसएसपी समेत अन्य अधिकारी मेडिकल कालेज पहंचे जहां उन्होंने प्राचार्य से बात की और उन्हें घायल बच्चों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव जुनईया निवासी 28 वर्षीय उमेश पुत्र यशपाल बुटला बोर्ड स्थित कैप्टन गजराज इंटर कालेज की कार चलाता है। उमेश मंगलवार की सुबह गांव फूलपुर से छात्र-छात्राओं को लेकर कार से कालेज जा रहा था। इसी दौरान सामने से तेज गति में आ रहे कैंटर ने स्कूली वैन को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वैन उछल कर दूसरी ओर आ गिरी तो पीछे से आ रही रोडवेज बस ने भी उसे रौंद दिया। हादसे में फुटबॉल बनी वैन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार स्कूली बच्चों में चीख पुकार मच गई।

आसपास खेतों में काम कर रहे किसान और गांवों के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने वैन के स्टेयरिंग में फंसे चालक उमेश और फिर बच्चों को कार से बाहर निकाला, लेकिन तब तक दो छात्र और चालक उमेश की मौत हो चुकी थी। सूचना पर उझानी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन से अधिक बच्चों को विभिन्न वाहनों से मेडिकल कालेज भेज दिया। मरने वाले वालों में चालक उमेश के अलावा उसका चार वर्षीय पुत्र दुष्यंत निवासी जुनईया और पांच वर्षीय आलेख पुत्र तेजपाल निवासी फूलपुर शामिल हैं। हादसे की सूचना पाकर सभी के परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तीनों शवों काे पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया।

सड़क दुर्घटना

यह बच्चे हुए हैं घायल
गांव फूलपुर निवासी विक्रम की सात वर्षीय पुत्री सरिता, सुरेन्द्र की पुत्री सात वर्षीय राधा और 17 वर्षीय स्वाति जबकि तेजपाल की पुत्री कृतिका और महक के अलावा छात्र निशांत गंभीर रूप से घायल बताते जा रहे हैं। घायलों में स्वाति की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सैफई मेडिकल कालेज रैफर करने की बात सामने आ रही है। इस हादसे में तेजपाल ने अपना पुत्र आलेख को खो दिया है।

तेजगति बनी हादसे का कारण
बताते हैं कि हाइवे पर कालेज पहुंचने की जल्दबाजी में वैन चालक ने रोडवेज बस को ओवरटेक किया, जबकि सामने से आ रहा कैंटर भी तेज रफ्तार में था। पीछे आ रही रोडवेज बस की भी गति कम न थी जिससे यह भयावह हादसा हो गया।

होनी को टाला नहीं जा सका
हादसे में चालक के साथ उसका मासूम बेटा दुष्यंत भी शिकार बन गया। बताते हैं कि दुष्यंत दो वर्ष का था। उमेश ने अपने बच्चे का स्कूल में दाखिला तो नहीं कराया था, लेकिन वह अक्सर उसे साथ ले जाता था। बताते हैं कि मंगलवार को सुबह जब उमेश कार लेकर निकला तभी उसका मासूम बेटा दुष्यंत उसके पीछे साथ चलने की जिद पकड़ गया, जिस पर उमेश ने उसे कार में बैठा लिया जिससे वह भी पिता के साथ मौत का शिकार बन गया।

-विष्णुदेव चांडक की रिपोर्ट

By vandna

error: Content is protected !!