Bareillylive : मण्डल रेल प्रबन्धक राज कुमार सिंह ने मण्डल के सीतापुर सिटी रेलवे स्टेशन तथा शाहजहांपुर एवम् रामपुर रेलवे स्टेशन के मध्य समपार फाटक संख्या एल.सी. 334, एल.सी. 352 एवम् एल.सी.390 का निरीक्षण कर किए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। मण्डल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने मण्डल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मण्डल के सीतापुर सिटी स्टेशन पर नॉन इण्टर लॉकिंग में किए जाने वाले विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया। इसी माह दिनांक 09.02.2024 से 13.02.2024 तक सीतापुर सिटी एवम सीतापुर जंक्शन के मध्य नॉन इण्टर लॉकिंग कार्य किया जाना है, जिसमें सीतापुर सिटी एवम सीतापुर जंक्शन के मध्य रेल लाइन का दोहरीकरण का कार्य पूर्ण किया जाएगा। मण्डल रेल प्रबंधक ने तिलहर यार्ड में समपार फाटक संख्या एल.सी. 334 पर निर्माण किए जा रहे रेल ओवर ब्रिज के कार्य का निरीक्षण किया तथा सम्बंधित को उच्च गुणवत्ता के साथ समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीतांबरपुर स्टेशन यार्ड के समपार फाटक संख्या 352 का निरीक्षण किया तथा दुगनपुर रेलवे स्टेशन के पास समपार फाटक संख्या 390 पर रेल अंडरपास मार्ग के किए जा रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। मण्डल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक (सामान्य) चेतन तनेजा एवम मण्डल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी साथ रहे।

error: Content is protected !!