Bareillylive : माँ गँगा बचाओ वेलफेयर सोसायटी/ऑल इंडिया रियल फ़ॉर कल्चरल, एजुकेशनल, वेलफेयर सोसायटी/ महिला कल्याण समिति के सयुंक्त तत्त्वाधान में आर्य समाज अनाथालय की बाल एवं महिला शाखा के प्रांगण में संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.रजनीश सक्सेना के नेतृत्व में फल एवं मिष्ठान का वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ. रजनीश सक्सेना ने कहा कि संगठन परिवार पिछले 38 वर्षों से जनहित के कार्य निरंतर करता आ रहा है। संस्था दिव्यांग, मंदबुद्धि, गरीब बच्चों, महिलाओं के लिए हरसंभव प्रयास करती रही है और आगे भी करती रहेगी।
इस अवसर पर अनाथालय परिवार के संचालकों ने संस्था परिवार के श्री गँगा, गौ, बेटी, पर्यावरण बचाओ एवं रक्तदान आदि समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संचालन संजीव सक्सेना एवं ऋषिरंजन सिंह ने किया। इस अवसर पर सरंक्षक सी एल शर्मा, अनुपम कपूर, पूर्व आर एस एस प्रचारक डॉ. डी सी शर्मा, कनिष्क शर्मा, जीतेश राज नक्श, अखिलेश शर्मा, डॉ. सरताज हुसैन, मनीष रस्तोगी, सचिन श्याम भारतीय, विशेष कुमार, अभिषेक सक्सेना, डिम्पल मेंदीरत्ता, पूजा कालरा, सौरभ सक्सेना, आरती सक्सेना, पूनम सक्सेना आदि उपस्थित रहे। आभार सरंक्षक सी एल शर्मा ने व्यक्त किया।