Bareillylive : राष्ट्रीय हिन्दू स्वयं सेवक संघ की ओर से शिव गार्डन डोहरा रोड कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राजन कुमार की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय सचिव अजयपाल शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश सचिव मुनीष गुप्ता ने संघठन के प्रति सभी लोगों को एक जुट होकर कार्य करने के लिए आग्रह किया और अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जोड़ने का आवाहन किया। भारतीय गौ रक्षा वहिनी के प्रदेश महामंत्री संजीव अवस्थी ने संगठन के बारे विचार व्यक्त किए और कहा कि हर व्यक्ति के अंदर देश के प्रति कार्य करने का उत्साह होना चाहिए जिससे देश को नई दिशा प्रदान की जा सके। वरिष्ठ समाजसेवी पवन कालरा ने कहा कि हमारे देश की नींव आज के युवाओं के हाथ में है अब देश की तरक्की और नई दिशा सिर्फ युवा ही दे सकता है। इसलिए हर युवा को देश के सेवक के रूप में कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुनीष गुप्ता, संजीव अवस्थी, पवन कालरा, गीता दोहरे, आरती गुप्ता, मनोरमा श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, दलवीर सिंह, गोविंद सिंह, प्रमोद कुमार, अभिषेक चंद्रा, दीपचंद, मिथुन चौधरी, भूपेंद्र सिंह आदि सदस्य मौजूद रहे।