Bareillylive : मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने डॉ0 राकेश सिंह पुलिस महानिरीक्षक, बरेली, धुले सुशील चंद्रभान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली एवं बरेली नगर निगम के अधिकारियों के साथ जनपद के प्रमुख चौराहों पर सुदृढ़ यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत भ्रमण किया। गाँधी उद्यान चौराहा व जनपद में विकसित हो रहे अर्बन हार्ट, गौतम बुद्ध पार्क को रिमाँडलिगं करते हुए अर्बन हार्ट से गाँधी उद्यान पर गोल चक्कर चौराहे की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था कर गोल चक्कर बनाने हेतु निर्देश दिये गये। जिससे जाम लगने की स्थिति उत्पन्न न होने पाये। अर्बन हार्ट से गाँधी उद्यान से आने वाले यातायात को सुदृढ बनाने हेतु सव-वे/कॉरिडोर बनाने व वाहन पार्किंग व्यवस्था के निर्देश दिये गये जिससे आमजन पैदल गाँधी उद्यान आ सकेगें। यह सव- वे/कॉरिडोर बरेली नगर निगम के द्वारा इस तरह विकसित किया जायेगा जिसमे उसके आसपास किनारों पर व्यवयसायिक शोरूम और दुकानें भी विकसित की जा सकेगीं, इस सव-वे बनने से बरेली अर्बन हार्ट से गांधी उद्यान में आने जाने में आमजन को कोई असुविधा उत्पन्न नही होगी। इसी तरह चौकी चौराहा, दामोदर पार्क को भी इस कॉरिडोर से जोडते हुए ट्रैफिक सिग्नल स्थापित कर सुगम, व्यवस्थित व नियत्रित यातायात की व्यवस्था की जायेगी।