Bareillylive : लायंस विद्या मंदिर स्कूल प्रांगण में विश्व आई न्यूज़ परिवार द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर एक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्व आई न्यूज परिवार के संपादक विपिन शर्मा, देवेंद्र खंडेलवाल, वैभव अग्रवाल व रचित शर्मा, चारू शर्मा एवं लायंस विद्या मंदिर की प्रधानाचार्य वैशाली जौहरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा माँ शारदे की वंदना प्रस्तुत की गयी। शुभारंभ पश्चात वैभव अग्रवाल, देवेंद्र खंडेलवाल व सम्पादक विपिन शर्मा ने आयोजित कला प्रतियोगिता के लिए छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। कला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले सभी छात्र-छात्राओं को विश्व आई न्यूज़ परिवार द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर लायंस विद्या मंदिर स्कूल की कला की अध्यापिका श्रीमती उषा खन्ना को भी विश्व आए न्यूज़ परिवार ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं सभी छात्र-छात्राओं को अल्पाहार भी वितरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में लायंस विद्या मंदिर स्कूल की प्रधानाचार्य वैशाली जौहरी ने विश्व आई न्यूज परिवार एवं उपस्थित सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती गुंजन अग्रवाल ने किया।