Bareillylive : प्रेम सुरेश फ़ाउंडेशन सुरेश शर्मा नगर बरेली द्वारा डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन विद्यालय सभागार में किया गया। जिसमें एस एस वी पब्लिक स्कूल व एस एस वी इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभागियों ने यांत्रिकी और वैज्ञानिक अवधारणाओं के साथ-साथ कला की उनकी समझ को उजागर करते हुए विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी का उद्धाटन वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कुमार एडवोकेट द्वारा छात्रों द्वारा बनाए गए श्रीराम मंदिर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। अपने वक्तव्य में अनिल कुमार एडवोकेट ने कहा कि यह विज्ञान प्रदर्शनी एक महत्वपूर्ण आयोजन है जो विज्ञान और प्रौद्योगिकी के महत्व को प्रोत्साहित करता है और छात्रों को इस क्षेत्र में रुचि दिलाता है। यह एक ऐसा मौका है जहाँ विज्ञान के नवाचार और तकनीकी उपकरणों को सीखने और समझने का मौका इन छात्रों को मिल रहा है, जिससे भविष्य में इनका समृद्धि और विकास के क्षेत्र में योगदान किया जा सकता है।

प्रबंधक साकेत सुधांशु शर्मा ने कहा कि आज विज्ञान का युग है। छात्र जीवन में वैज्ञानिक सोच, अभिरुचि, जागरूकता को विकसित करने में विज्ञान प्रदर्शनी का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इससे छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण का भी विकास होता है।

अध्यक्ष अंजलि शर्मा ने कहा कि विज्ञान व कला प्रदर्शनी आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके रचनात्मक विचारों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना है। प्रदर्शनी में चंद्रयान तीन, ए टी एम मशीन, सोलर सिस्टम, स्मार्ट होम, फ़ायर अलार्म सिस्टम, वॉलकेनो, वॉटर फ़िल्टर प्लांट, रेस्पिरेशन वर्किंग सिस्टम, एस टी पी प्लांट सिस्टम, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, इसरो चन्द्रयान ३ लांचिंग सिस्टम मॉडल, अर्थ एंड प्लेनेटस वर्किंग मॉडल, ऑटोमैटिक स्ट्रीट लाइट, वायरलेस पॉवर ट्रांसफ़र सिस्टम वर्किंग मॉडल, ऑटोमैटिक ट्रैफिक सिस्टम, अयोध्या राम मंदिर मॉडल, रोबोट, कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर सिस्टम मॉडल, आर्ट्स और क्राफ्ट वर्क सहित बहुत सारे मॉडल्स प्रदर्शित किए गए थे। इस अवसर पर प्रधानाचार्या व कॉलेज के समस्त शिक्षक गण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!